Bareilly: सोना, चांदी के बढ़े भाव, बाजार में सक्रिय हो रहे ठग
बरेली, अमृत विचार। सोना-चांदी के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में सर्राफा बाजार में ठगों ने भी सेंधमारी करना आरंभ कर दिया है। प्रदेश भर में ऐसी तमाम वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें ठग सोने और चांदी के ठोस उत्पादों में तांबा और लोहा भर के बाजार में बिक्री कर रहे हैं। सराफों को अलर्ट करने के लिए अन्य जिलों के सराफों ने वीडियो भेजी हैं।
आलमगीरीगंज के सर्राफा कारोबारी विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि जागरूकता के चलते दिवाली के आसपास एक ऐसा ही मामला पकड़ में आया था, जिसमें संदेह होने पर चांदी की सिल को काटकर देखा तो अंदर तांबा भरा हुआ था। ऐसे में किसी भी पक्के सोने या चांदी की धातु को खरीदते समय उसे काटकर ठीक से जांच लें।
वहीं कोई भी उत्पाद खरीदने से पहले संबंधित व्यक्ति से उसका आधार कार्ड पेन कार्ड लें, एक फॉर्म भरवाएं जिसमें उसका पूरा पता हो, जो माल लाया है उसका वजन पर्ची डिटेल्स भरवाएं। अगर कोई ठग या चोर होगा तो इतने दस्तावेज देने में आनाकानी करेगा। कोई भी संदेह होने पर फौरन स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
