FIFA World Cup 2026: 15 दिनों में 15 करोड़ टिकट रिक्वेस्ट, इन्फेंटिनो बोले- 'इतिहास रचने जा रहे हैं'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जेनेवा। फीफा ने सोमवार को कहा कि उसे 2026 वर्ल्ड कप के लिए 15 करोड़ से ज़्यादा टिकट रिक्वेस्ट मिले हैं, जिससे वर्ल्ड कप टिकटिंग का एक नया रिकॉर्ड बन गया है, जबकि रैंडम सिलेक्शन ड्रॉ का फेज अभी आधा ही हुआ है। 200 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों के फैंस ने 11 दिसंबर को रैंडम सिलेक्शन ड्रॉ टिकटिंग फेज शुरू होने के बाद फीफा.कॉम /टिकट प्लेटफॉर्म पर रिक्वेस्ट की बाढ़ ला दी। यह फेज 13 जनवरी, 2026 को खत्म होगा।

फीफा ने कहा कि 2026 वर्ल्ड कप के लिए हर टिकट एप्लीकेशन के साथ सबमिट किए गए वेरिफाइड इंडिविजुअल क्रेडिट कार्ड नंबरों के आधार पर 30 गुना से ज़्यादा ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ है, और यह डिमांड 1930 से अब तक इस कॉम्पिटिशन के सभी 22 एडिशन के कुल 964 मैचों में आए दर्शकों की कुल संख्या से 3.4 गुना ज़्यादा है।

फीफा के प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, "फीफा वर्ल्ड कप 2026 दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज़्यादा शामिल करने वाला शो होने वाला है। भावुक फैंस की यह जबरदस्त प्रतिक्रिया इस बात का सच्चा सबूत है कि हमारे खेल को दुनिया भर में कितना पसंद किया जाता है - हम उत्तरी अमेरिका में इतिहास रचने जा रहे हैं जब हम एकता और बेहतरीन फुटबॉल के जश्न में दुनिया को पहले कभी नहीं की तरह एक साथ लाएंगे।"

2026 वर्ल्ड कप 11 जून को शुरू होगा, जो कनाडा, मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका के 16 शहरों में होगा। रिकॉर्ड 48 टीमों के बीच कुल 104 मैच खेले जाएंगे। विश्व कप का फाइनल 19 जुलाई को खेला जाएगा। 

संबंधित समाचार