Arjun Erigaisi: प्रधानमंत्री मोदी ने शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन एरिगैसी को बधाई दी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन एरिगैसी को बुधवार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता देश के नौजवानों को प्रेरित करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''दोहा में वर्ल्ड ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन एरिगैसी को बहुत-बहुत बधाई, उन्होंने हाल ही में रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था।''

पीएम मोदी ने कहा, ''उनका कौशल, धैर्य और जुनून काबिले तारीफ है। उनकी सफलताएं हमारे युवाओं को प्रेरित करती रहेंगी। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।''

संबंधित समाचार