Bareilly: संजय कम्युनिटी तालाब का संचालन अटका...नामित एजेंसी का ठेका निरस्त
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में कई नये प्रोजेक्ट पूरे होने के बावजूद लंबे समय से उनका संचालन शुरू नहीं हो सका है। कमिश्नरी सभागार में मंगलवार को आयोजित स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने लेटलतीफ हो रहे प्रोजेक्ट्स को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संजय कम्युनिटी तालाब के संचालन में नामित एजेंसी की लापरवाही उजागर होने पर ठेका निरस्त कर दोबारा रिवाइज्ड आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में अर्बन हाट और स्काई वाक के संचालन समेत तमाम परियोजना पर चर्चा हुई। इस पर सबसे पहले संजय कम्युनिटी तालाब का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। स्मार्ट सिटी के अफसरों ने कमिश्नर को बताया कि तालाब का सामुदायिक गतिविधियों में बढ़ावा देने के लिए यहां फूड कोर्ट, बोटिंग समेत तमाम सुविधाएं विकसित की गई हैं। वहीं इसके संचालन और रखरखाव का जिम्मा फरवरी में ही मैसर्स मकसद बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया था, लेकिन एजेंसी स्मार्ट सिटी कंपनी की शर्तों को पूरा नहीं कर सकी।
इस पर कमिश्नर ने एजेंसी का ठेका निरस्त करने के आदेश दिए। इसके साथ ही स्काई वाक और अर्बन हाट के संचालन पर अफसरों ने बताया कि दोनों ही प्रोजेक्ट का संचालन जल्द हो सके इसके लिए दोबारा से टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके साथ ही बैठक में द यार्ड कॉलोनी में ट्रांसफार्मर लगाए जाने का मामला भी स्मार्ट सिटी अफसरों ने कमिश्नर के समक्ष रखा जिस पर स्मार्ट सिटी के सीईओ ने विद्युत निगम के मुख्य अभियंता से जवाब तलब किया। विद्युत निगम के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर कमिश्नर ने कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।
