Bareilly: रील बनाने के चक्कर में हवाई फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नए साल के मौके पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार युवकों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक युवक ने रील बनाने के चक्कर में फायरिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया है।

सुभाषनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में युवक तमंचे से हवाई फायरिंग करता नजर आया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई। तलाश के बाद पुलिस ने देवांश उर्फ जानू ठाकुर निवासी अशोक नगर मढ़ीनाथ को फत्तेपुर से सनैया मढ़ीनाथ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ।

वहीं, बहेड़ी पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। रामलीला ग्राउंड के पास से पकड़े गए इब्राहिम के पास से तमंचा और कारतूस मिला, जबकि गरीबपुरा मोड़ के पास से गिरफ्तार जलीस के पास से भी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। 

दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शीशगढ़ पुलिस ने बहेड़ी रोड पर डैम की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से राजेश सक्सेना निवासी ग्राम बल्ली को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि पुराने मुकदमों के चलते वह अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखता था।

संबंधित समाचार