नए साल पर लगा भक्तों का तांता : दो लाख भक्तों ने दिए चंद्रिका देवी के दर्शन, सुबह चार बजे से ही लग गई थीं लंबी लंबी लाइनें

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भीड़ के कारण पूरा दिन जाम से जूझते रहे भक्त

लखनऊ/बख्शी का तालाब, अमृत विचार : नव वर्ष के पहले दिन कठवारा गांव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में हजारों भक्तों ने दर्शन कर मां से नया वर्ष मंगलमयी होने की कामना की। मंदिर कमेंटी और मेला कमेटी ने दो लाख से अधिक भक्तों ने मंदिर पहुंचने का दावा किया है।

मंदिर के पुजारी नरेश सैनी ने बताया कि गुरुवार सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। उसी समय भी मंदिर के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी थीं। दोपहर में भीड़ और बढ़ गई। शाम तक दर्शन और पूजन का सिलसिला चलता रहा।

मेला कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह चौहान ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक भक्त दर्शन पहुंचे। दोपहर में अच्छी धूप निकलने से आसपास के भक्तों की संख्या और बढ़ गई। भक्तों की भीड़ के कारण दिन भर लंबा जाम भी लगा रहा। जाम के कारण दूर से आए भक्त गांवों और जंगलों में वाहन खड़ा कर बड़ी संख्या मेंं भक्त पैदल ही मंदिर तक पहुंचे। मेला कमेटी के ओर से मंदिर परिसर में तहरी भोज का आयोजन भी किया गया। इसमें भक्तों ने प्रसाद चखा।

संबंधित समाचार