'भविष्य में सावधान रहूंगा': KRK ने CM योगी से क्यों मांगी माफी? जानें फेक न्यूज क्लिपिंग का पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: विवादों के बीच रहने वाले फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। दरअसल, KRK ने अपने X अकाउंट पर सीएम योगी की फोटो के साथ एक फर्जी न्यूज पेपर क्लिपिंग शेयर की थी, जिसमें योगी को आपत्तिजनक बयान देते दिखाया गया था। यह क्लिपिंग पूरी तरह डिजिटल रूप से एडिटेड और फेक निकली।

पोस्ट में लिखा था: "सर जी, आपको कोई भी वोट नहीं देगा, तब भी आप जीतोगे, ये तो सब जानते हैं। @ECISVEEP Zindabad।" साथ ही एक फर्जी न्यूज हेडलाइन थी- "हमें मुस्लिम, दलित, यादव वोट नहीं भी मिलेगा तब भी हम सरकार बना लेंगे।" इस पोस्ट में चुनाव आयोग पर भी व्यंग्य किया गया था।

यह पोस्ट वायरल होते ही हंगामा मच गया। लखनऊ के नरही निवासी राजकुमार तिवारी ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि यह फेक पोस्ट सरकार की छवि खराब करने की सुनियोजित साजिश है और इससे हिंदू समाज में आक्रोश फैल रहा है। पुलिस ने तुरंत IT एक्ट और समाज में नफरत फैलाने की संबंधित धाराओं के तहत KRK के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

FIR दर्ज होते ही KRK बैकफुट पर आ गए। उन्होंने विवादित पोस्ट डिलीट कर दी और X पर सीएम योगी व यूपी पुलिस को टैग करते हुए माफी पोस्ट की: "मैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी से माफी मांगता हूं। जब मुझे पता चला कि यह खबर फर्जी है तो मैंने इसे तुरंत हटा दिया। भविष्य में मैं बहुत सावधान रहूंगा।"

साइबर सेल अब इस फर्जी क्लिपिंग के ओरिजिनल सोर्स की जांच कर रही है कि इसे किसने बनाया और पहले कहां शेयर किया गया। यह मामला सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और डिजिटल मैनिपुलेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का उदाहरण बन गया है। 

संबंधित समाचार