रेलवे ट्रैक किनारे घायल मिली महिला: परिजनों ने लगाया ट्रेन से धक्का देकर मारने का आरोप, मामले की जांच कर रही पुलिस  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार: थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे रहमानखेड़ा स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे छेड़छाड़ पीड़िता गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवती को सीएचसी काकोरी लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल 29 वर्षीय युवती ठाकुरगंज की रहने वाली है। वह हरदोई के बाल विकास पुष्टाहार में तैनात है। गुरुवार सुबह 8:30 बजे आलमनगर स्टेशन से बरेली एक्सप्रेस के जरिए हरदोई के लिए निकली थीं। परिजन ने बताया कि यात्रा के दौरान युवती का मोबाइल बार-बार बंद और चालू हो रहा था, जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई।

इसके बाद वे रेलवे ट्रैक के आसपास तलाश में निकले, जहां वह घायल अवस्था में मिली। परिजन ने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवती को धक्का देकर गिराया है। उनका कहना है कि 19 दिसंबर 2025 को युवती ने थाना कोतवाली हरदोई में अपने ही कार्यालय में कार्यरत एक क्लर्क कमल के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। हरदोई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ में न्यू ईयर पार्टी में धक्का लगने पर युवक को मारा चाकू, ताबड़तोड़ वार से युवक घायल भर्ती 

संबंधित समाचार