लखनऊ में चोरी हुआ ये ईरानी घोड़ा, ढूंढने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम
लखनऊ, अमृत विचार: तालकटोरा के राजाजीपुरम स्थित खुदाबख्श कर्बला परिसर से चोरी हुए ईरानी घोड़े (जुलजनाह) का तीन दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
वहीं, चोरी हुए जुलजनाह को तलाश कर लाने वाले के लिए 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है। यह घोड़ा शिया समुदाय के लिए गहरी धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है। जिस कारण चोरी की घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। वहीं, पूर्व मुतवल्ली सैय्यद फैजी ने बताया कि बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे अस्तबल के गेट का ताला कटर से काट कर घोड़े को चोरी किया था। इसे तलाश कर लाने वाले को 50 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
