भदोही: पति ने पहली शादी छिपाई, विरोध करने पर ससुराल में एक साल तक पीटा और कैद रखा, महिला ने दर्ज की FIR

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भदोहीः जिले के ज्ञानपुर कोतवाली इलाके में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी के समय पति के पहले से विवाहित होने की बात छिपाई गई और बाद में यह खुलासा होने पर जब उसने ससुराल वालों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने उसके साथ शारीरिक और मानसिक दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने 20 साल की महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ज्ञानपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विश्व ज्योति राय ने शुक्रवार को बताया कि पुरगांव की रहने वाली तृप्ति दुबे की शिकायत पर 31 दिसंबर की देर रात भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत उसके पति राहुल तिवारी, सास साधना तिवारी और ननद अंजू और संजू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

राय ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों के घर पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा था। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि शिकायतकर्ता के घर छोड़ने के बाद सभी आरोपी गांव से भाग गए। राय ने कहा कि आरोपियों को ढूंढने और गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं।

शिकायत के अनुसार, ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के एक ही गांव के रहने वाले तृप्ति और राहुल की शादी अप्रैल 2024 में भदोही शहर के एक मैरिज लॉन में हुई थी। शादी के करीब एक हफ्ते बाद तृप्ति को पता चला कि उसके पति का सपना सिंह नाम की एक महिला के साथ अवैध संबंध है। अधिकारी ने बताया कि जब उसने राहुल से इस बारे में पूछा, तो उसने कथित तौर पर कहा कि सपना सिंह उसकी पत्नी है। शिकायत के अनुसार, जब तृप्ति ने विरोध किया, तो उसके पति ने कथित तौर पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।

राय ने बताया कि तृप्ति ने अपनी सास और ननदों को इस बारे में बताया, जिन्होंने कथित तौर पर कहा कि वे राहुल की पहली शादी के बारे में पहले से जानती थीं और शादी के समय यह बात छिपाई गई थी। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि लगभग एक साल तक तृप्ति को उसके पति और ससुराल वालों ने बार-बार पीटा, उसे बंदी बनाकर रखा गया और घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया।

पुलिस ने बताया कि उसे लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। राय ने बताया कि 31 दिसंबर, 2025 को तृप्ति ने किसी तरह अपने भाई को फोन किया, जो उसी गांव में रहता है। फिर वह पुलिस थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल फोन में कथित दुर्व्यवहार से जुड़ी रिकॉर्डिंग थीं, लेकिन उसके पति ने फोन छीनकर तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है। राइट अट्रैक्टिव हैडिंग

संबंधित समाचार