KGMU: मां को हिंदू बता दूसरी रेजिडेंट पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था रमीजउद्दीन, पुलिस की पड़ताल में खुले कई राज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बंजारा होने के कारण माता-पिता उपनाम में लिखते थे नायक

लखनऊ, अमृत विचार: केजीएमयू की महिला रेजिडेंट डॉक्टर को शादी का झांसा देकर यौन शोषण, धर्मांतरण और गर्भपात मामले के आरोपी निलंबित रेजिडेंट डॉ. रमीज मलिक की करतूतें सामने आ रही हैं। पीड़िता ने चौक पुलिस को बयान दिया था कि आरोपी हिंदू युवतियों को जाल में फंसाने के लिए अपनी मां का सहारा लेता था। आरोपी हिंदू युवतियों को बताता था उसकी मां खतीजा हिंदू हैं। मां ने मुस्लिम धर्म स्वीकार किया है। यह झांसा देकर वह उनसे करीबियां बढ़ाता था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी रमीज की माता-पिता से भी कई घंटे पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि उसकी मां मुस्लिम ही थी। पिता पहले बंजारा थे। इसी के चलते वह नायक उपनाम का इस्तेमाल करते हैं।

इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम केजीएमयू पहुंची लेकिन आरोपी के कमरे में ताला मिला। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि रमीजउद्दीन केजीएमयू में अन्य पुरुष व महिला रेजिडेंट से कहता था कि उसकी मां हिंदू थी। पिता से शादी करने के लिए मां ने मुस्लिम धर्म स्वीकार किया था। अगर वह भी मुस्लिम धर्म अपना ले तो सही रहेगा। पीड़िता के इस बयान की जांच के लिए पुलिस केजीएमयू पहुंची। वहां कई डॉक्टरों ने इस बात को सही बताया।

इसके बाद पुलिस ने आगरा के एक अस्पताल में कार्यरत आरोपी की पत्नी से बात की तो उसने भी कहा कि रमीजउद्दीन ने उससे भी यही कहा था। पुलिस ने आरोपी के माता-पिता के बारे में छानबीन की तो पता चला कि मां खतीजा मौलवीगंज निवासी है। पिता की खटीमा उत्तराखंड में होम्योपैथिक दवा की दुकान है। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि न्यायालय की छुट्टी होने के कारण पीड़िता के बयान नहीं दर्ज हो सके है। ऐसे में बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बयान दर्ज होने के बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 

संबंधित समाचार