दिलकुशा गार्डन में बनेगा 10 करोड़ की लागत से मल्टी यूटिलिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, साइन हुआ MoU
लखनऊ, अमृत विचार: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की पहल से छावनी परिषद लखनऊ अंतर्गत दिलकुशा गार्डन के पास 10 करोड़ की लागत से मल्टी यूटिलिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेगा। इसकी फंडिंग हिंदुस्तान एरोनोटिकस लिमिटेड (एचएएल) अपने सीएसआर इनिशिएटिव से करेगा। इस संबंध में गुरुवार को एचएएल में छावनी परिषद लखनऊ व एचएएल के मध्य एमओयू हुआ। छावनी परिषद कि तरफ से मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर व एचएएल कि तरफ से जनरल मैनेजर केके भट्ट ने एमओयू साइन किया।
अफसरों ने बताया कि मल्टी यूटिलिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बैडमिंटन कोर्ट, बॉक्सिंग एरीना, पिकलबाल कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट हॉल आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसे लोगों को समर्पित किया जायेगा। इस अवसर पर एचएएल के एचआर एसएस चंदेल, सीएसआर कमेटी के सदस्य और छावनी परिषद लखनऊ की तरफ से सत्येन्द्र कुमार सिंह, योगेश वर्मा, मनीष कुमार और सतबीर सिंह राजू उपस्थित रहे।
