नये साल पर संकट मोचन में गूंजा इक नजरे करम करना बजरंगबली बाबा..., लगी भक्तों की भारी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। संकट मोचन हनुमान मन्दिर में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भजनों की भावनात्मक संध्या में भजनों के माध्यम से नववर्ष में प्रवेश किया। भजन संध्या के इस आयोजन में प्रख्यात भजन गायक किशोर चतुर्वेदी को सुनने के लिये बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

MUSKAN DIXIT (15)

किशोर चतुर्वेदी ने श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन... गाकर एवं ओम का भावपूर्ण उच्चारण कराकर नव वर्ष में प्रवेश कराया। भक्तों के आग्रह पर किशोर चतुर्वेदी ने इक नज़रे क़रम करना बजरंगबली बाबा... और कबीर की रचना :- भला हुआ मेरी मटकी फूटी... को प्रस्तुत कर भक्तों को आनंद के रस से सराबोर किया।

MUSKAN DIXIT (16)

इसी क्रम में रश्मि चतुर्वेदी ने भाव पूर्ण भजन पायो जी मैंने राम रतन धन पायो... प्रस्तुत किया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम के अंत में किशोर चतुर्वेदी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ से भजन कार्यक्रम का समापन किया।

MUSKAN DIXIT (17)

अनुपम अवस्थी के संचालन में हुई इस भजन संध्या ने किशोर चतुर्वेदी और रश्मि चतुर्वेदी के साथ तबले पर विकास अवस्थी, ढोलक पर राजकुमार, हारमोनियम पर संतोष तिवारी और सह वाद्य पर ज्योति प्रकाश शुक्ल ने संगत की। भजन संध्या में मन्दिर के सचिव दिवाकर त्रिपाठी ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

संबंधित समाचार