64 सीएचसी में लगेंगी डिजिटल एक्स-रे मशीन, नए साल पर डिप्टी सीएम ने मरीजों को दी सौगात
मशीन क्रय के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी
लखनऊ, अमृत विचार : नए साल के पहले दिन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश में 24 जिलों के 64 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में डिजिटल एक्सरे मशीनें खरीदने की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बताया कि बीमारी की सटीक पहचान के लिए सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित की जाएगी। करीब 12.10 करोड़ रुपये से डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएंगी। इसमें एक मशीन की कीमत लगभग 18.91 लाख रुपये है।
अलीगढ़ सीएचसी में तीन, कन्नौज में दो, आजमगढ़ व इटावा में चार-चार एक्सरे मशीन लगेंगी। कानपुर नगर में 3, लखनऊ में 16, मऊ में 4 डिजिटल एक्सरे मशीन। मुरादाबाद के 2, रायबरेली के 5, सम्भल के 3 सीएचसी में मशीन लगेगी। सोनभद्र में 2, सुल्तानपुर के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी लगेंगी डिजिटल एक्सरे मशीने लगेंगी। देवरिया, रामपुर, प्रयागराज, पीलीभीत, मेरठ, महराजगंज, महोबा, कौशाम्बी, हरदोई, बस्ती, बरेली एवं बलिया सीएचसी में एक-एक डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित की जाएगी।
