हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में काशी में वकीलों ने किया प्रदर्शन, फूंका बांग्लादेश सरकार का पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनकी हत्या से भारतीयों में आक्रोश बढ़ गया है। काशी में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और 'बांग्लादेश मुर्दाबाद' के नारे लगाए। अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला भी फूंका।

अधिवक्ता सूर्यभान तिवारी ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्या हो रही है। भारत का हर हिंदू बांग्लादेश की इन घटनाओं से आक्रोशित है। बांग्लादेश की सरकार कट्टरपंथियों को मदद कर रही है। हिंदुओं को पीटा जा रहा है तथा कुछ को जिंदा जला दिया जा रहा है। बांग्लादेश की क्रूर मानसिकता पूरी दुनिया के सामने आ गई है।

अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। भारत सरकार को तत्काल अंतरराष्ट्रीय मंच पर बांग्लादेश का विरोध करना चाहिए तथा हर प्रकार की मदद पर रोक लगा देनी चाहिए। साथ ही बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाना चाहिए। बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंककर हम सभी ने काशी से विरोध का संदेश दिया है।

संबंधित समाचार