केडी सिंह बाबू स्टेडियम के छह वेटलिफ्टर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में दिखाएंगे दम, 25 जनवरी से होगा शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अभ्यास कर रहे छह वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता आगामी 25 से 30 जनवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की प्रशिक्षु खिलाड़ी नेहा सिंह चौहान (53 किग्रा), पूनम यादव (86 किग्रा), साक्षी केसरवानी (86 किग्रा), प्रवीन कुमार (63 किग्रा), राजकुमार मौर्या (110 किग्रा) और इकबाल चंद (110 किग्रा से अधिक) भार वर्ग शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने हाल ही में चंडीगढ़ में आयोजित नॉर्थ-ईस्ट जोन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। 

बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मानकों को सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ बेस्ट ऑफ 16 में अपनी जगह बनाई। टीम के कोच अरविंद कुशवाहा ने बताया कि सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्हें विश्वास है कि उनके खिलाड़ी ऑल इंडिया चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन कर स्टेडियम और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

संबंधित समाचार