लखनऊ : नए साल के जश्न के दौरान दारोगा ने पुलिसकर्मियों से की गाली गलौज, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में नए साल के जश्न के दौरान नशे में धुत होकर हंगामा करने के आरोप में बाराबंकी पुलिस लाइन में तैनात एक दारोगा के खिलाफ बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त विकास कुमार जायसवाल ने यहां बताया कि बुधवार/बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे नए साल के जश्न के दौरान दारोगा अमित जायसवाल अपनी कर से हजरतगंज पहुंचा था। 

वहां मार्ग परिवर्तन और बैरिकेडिंग की वजह से यातायात कर्मियों ने उसे वैकल्पिक रास्ते से जाने को कहा तो उसने पुलिसकर्मियों से गली-गलौज की और धमकी दी। उसके बाद उसने अपनी कर बैरिकेडिंग पर चढ़ा दी। उन्होंने बताया कि जायसवाल पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस उपायुक्त यातायात कमलेश दीक्षित भी मौके पर पहुंचे, दारोगा ने उनके साथ भी अभद्रता की। 

हालांकि जब उसे दीक्षित के वरिष्ठ अधिकारी होने के बारे में जानकारी मिली, तो वह शांत हुआ और उनसे क्षमा मांगी। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि माफी मांगने के बावजूद दारोगा जायसवाल को हजरतगंज थाने ले जाया गया और उसके खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। 

उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई के लिए बाराबंकी जिले के पुलिस अधीक्षक को भी एक रिपोर्ट भेजी गई है। जायसवाल ने कहा, "आरोपी की मेडिकल जांच की गयी है और विस्तृत जांच चल रही है। अगर आरोप साबित होते हैं तो सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।" 

संबंधित समाचार