लखनऊ : चंदन हॉस्पिटल के प्रबंधक समेत दो कर्मियों पर 31.33 लाख गबन आरोप
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ-अयोध्या रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल में कार्यरत प्रबंधक समेत दो कर्मचारियों पर 31.33 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है। अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि कर्मचारियों ने अस्पताल की आंतरिक प्रक्रियाओं में हेराफेरी कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, डायग्नोस्टिक विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने बिना बिलिंग के जांचें कीं, सैंपल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का पालन नहीं किया और अस्पताल की सामग्री व संसाधनों का दुरुपयोग किया। इस दौरान दस्तावेजों में भी हेराफेरी की गई। शिकायत मिलने के बाद प्रबंधन ने आंतरिक ऑडिट कराया, जिसमें गड़बड़ी सामने आई।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से आलोक सिंह ने बताया कि जांच के दौरान डिजिटल साक्ष्य, विभागीय प्रिंटर से प्राप्त लॉग डाटा और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज सामने आए हैं। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि प्रबंधकीय पद पर कार्यरत अरुण कुमार चौधरी और कर्मचारी पंकज कुमार मौर्य समेत अन्य लोगों की संलिप्तता रही है। आरोप है कि पद का दुरुपयोग करते हुए सुनियोजित तरीके से अस्पताल की वित्तीय व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया गया।
इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह ने बताया कि अरुण कुमार चौधरी निवासी बाल विहार कॉलोनी, लखपेड़ाबाग बाराबंकी और पंकज कुमार मौर्य निवासी मैला सरैया डोकरी, बहराइच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू ने लॉन्च किया ‘स्किल द नेशन’ चैलेंज : एआई को बताया युवा भारत के लिए बड़ा अवसर
