यूपी में सर्दी से राहत: माध्यमिक स्कूलों में नया टाइम टेबल लागू, प्राथमिक स्कूल 14 जनवरी तक बंद; 2026 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब सभी माध्यमिक स्कूल 2 जनवरी 2026 से फिर से शुरू हो जाएंगे, लेकिन नया समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। पहले ये स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक चलते थे। ठंड से बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए यह समय एक घंटा कम किया गया है। सभी सरकारी और सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में इस नियम का सख्ती से पालन करना जरूरी है।
वहीं, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश जारी रहेगा। ये स्कूल 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। यह 15 दिनों का ब्रेक बेसिक शिक्षा के सालाना कैलेंडर का हिस्सा है, जिससे छोटे बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।
निजी स्कूलों की बात करें तो वे अपने-अपने कैलेंडर के अनुसार छुट्टियां तय करते हैं। हालांकि, अगर ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो जिलाधिकारी स्तर पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जा सकता है, जिसे सभी निजी संस्थानों को मानना पड़ेगा।
नए साल की पहली छुट्टी 3 जनवरी को
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2026 के लिए अवकाश कैलेंडर भी जारी कर दिया है। पूरे साल में कुल 112 दिन स्कूल बंद रहेंगे, जिसमें गर्मी की छुट्टियां और रविवार शामिल हैं। बोर्ड परीक्षाओं के लिए 15 दिन अलग से रखे गए हैं, जबकि पढ़ाई-लिखाई के लिए 238 दिन निर्धारित हैं।
- कुल सार्वजनिक अवकाश: 28 दिन
- ग्रीष्मकालीन अवकाश: 21 मई से 30 जून तक
- साल की पहली छुट्टी: 3 जनवरी (हजरत अली जन्मदिन के अवसर पर)
विशेष परिस्थितियों में प्रधानाचार्य को अपने विवेक से 3 दिन का स्थानीय अवकाश देने का अधिकार होगा। इसके लिए सूचना स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगानी होगी और डीआईओएस को भी बताना अनिवार्य है।
महिला शिक्षिकाओं के लिए खास प्रावधान
कैलेंडर में महिलाओं का ख्याल रखा गया है। विवाहित महिला शिक्षिकाओं को करवा चौथ पर छुट्टी मिलेगी। साथ ही क्षेत्रीय व्रत जैसे हरितालिका तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी, जिउतिया, अहोई अष्टमी आदि के लिए आवेदन पर दो दिन की विशेष छुट्टी दी जा सकेगी।
राष्ट्रीय पर्वों पर स्कूलों में कार्यक्रम जरूर आयोजित होंगे। शोक सभा केवल स्कूल से जुड़े शिक्षक, कर्मचारी या छात्र-छात्रा के निधन पर ही होगी। महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों के जन्मदिन पर कम से कम एक घंटे की गोष्ठी या सेमिनार अनिवार्य होगा। अगर उस दिन छुट्टी हो तो अगले दिन कार्यक्रम कराया जाएगा।
यह बदलाव छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए किए गए हैं। अभिभावियों से अपील है कि बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े जरूर पहनाकर भेजें!
महिलाओं को मिलेगा करवा चौथ का अवकाश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव की ओर से जारी कैलेंडर में कहा गया है कि माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ की छुट्टी होगी। क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज या हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, जिउतिया व्रत, अहोई अष्टमी व्रत के लिए महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना पत्र पर कोई दो दिन की छुट्टी दी जा सकेगी। राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शोक सभा केवल विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों-कर्मचारियों व छात्र-छात्रा के निधन पर ही होंगी। स्थानीय अवकाश जिलाधिकारी द्वारा जारी अवकाश तालिका के अनुसार होंगे। महापुरुषों के साथ-साथ स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारियों व समाज सुधारकों आदि के जन्म दिवसों पर विद्यालयों में कम से कम एक घंटे गोष्ठी या सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। यदि इस दिन छुट्टी है तो उसके एक दिन बाद संबंधित महापुरुष के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
