टेक्ट्रो, लखनऊ फॉल्कन और एक्सेल एरिना जीत के साथ अगले दौर में, फुटबॉल टूर्नामेंट में टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन
लखनऊ, अमृत विचार: आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब, लखनऊ फॉल्कन और एक्सेल एरिना फुटबॉल क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और अगले दौर में प्रवेश किया।
दिन का पहला मुकाबला टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब और बिग ब्लू के बीच खेला गया, जिसमें टेक्ट्रो ने 3-1 से जीत हासिल की। मैच की शुरुआत तेज रही और दूसरे ही मिनट में बिग ब्लू के सैंग ने टेक्ट्रो की डिफेंस को भेदते हुए शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रही। पांचवें मिनट में उत्कर्ष ने साथी खिलाड़ी को पास पर बेहतरीन फिनिश करते हुए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 13वें मिनट में आदि ने शानदार ड्रिब्लिंग करते हुए बिग ब्लू के डिफेंडरों को छकाया और सटीक किक से गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। 18वें मिनट में विकास ने गोल कर टेक्ट्रो की बढ़त 3-1 कर दी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कई हमले किए, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
दूसरे मैच में लखनऊ फॉल्कन ने मिलानी क्लब को एकतरफा मुकाबले में 8-1 से हराया। फॉल्कन की ओर से अमन, सानू, अभिषेक, हर्ष, विपिन और देवेश ने गोल किए। मिलानी क्लब की ओर से एकमात्र गोल लकी ने किया।
तीसरे मुकाबले में न्यू ब्वॉयज फुटबॉल क्लब और एक्सेल एरिना फुटबॉल क्लब के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दोनों टीमों के खिलाड़ी बेहतरीन मूव बनाए, लेकिन निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं हुआ। पेनाल्टी शूटआउट में एक्सेल एरिना ने न्यू ब्वॉयज को 4-1 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।
