ब्रिज कोर्स के लिए अभी करें अप्लाई, बढ़ाई गई लास्ट डेट... यहां देखें पूरी details
लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) द्वारा प्रस्तावित ब्रिज कोर्स में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 19 जनवरी कर दी गयी है। अंतिम तिथि बढ़ने से आवेदन से वंचित शिक्षकों को मौका मिल गया है।
मालूम हो कि प्राथमिक शिक्षक शिक्षा में बीएड योग्यता के आधार पर नियुक्त शिक्षकों के लिए छह माह का ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य हो चुका है। इसके लिए एनआइओएस द्वारा यह कोर्स 25 हजार रुपये शुल्क में ऑनलाइन कराया जा रहा है। पहले ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन की तिथि 25 दिसंबर निर्धारित थी, लेकिन बड़ी संख्या में शिक्षक अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। तकनीकी दिक्कतों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है।
