Happy Patel: हैप्पी पटेल का लव सांग 'चांटा तेरा' रिलीज, चुलबुली कॉमेडी करते दिखेगें वीर दास
मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस का नया गाना 'चांटा तेरा' रिलीज़ कर दिया है। वीर दास और मिथिला पालकर पर फिल्माया गया यह गाना अपने मज़ेदार और अलग अंदाज़ के साथ फिल्म के मूड से पूरी तरह मेल खाता है।
आम तौर पर बॉलीवुड के लव सॉन्ग्स में बड़े-बड़े इशारे और ड्रामेटिक बातें होती हैं, लेकिन 'चांटा तेरा' इससे बिल्कुल अलग है। यह गाना प्यार को उसके सबसे आसान और अपने जैसे अंदाज़ में दिखाता है। इस गाने को आईपी सिंह और नुपूर खेडकर ने गाया है।
निर्देशक और अभिनेता दोनों रूपों में वीर दास अपनी अलग तरह की चुलबुली कॉमेडी लेकर आए हैं, जो दर्शकों को खूब हंसाने वाली है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हैप्पी पटेल का निर्देशन वीर दास ने किया है।
फिल्म में मोना सिंह, शारिब हाशमी और मिथिला पालकर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, और यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
ये भी पढ़े :
फरहान अख्तर-रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट का बड़ा निवेश, म्यूजिक कंपनी यूएमजी की खरीदेगी 30% हिस्सेदारी
