Bareilly : तालाब पाटकर बना लिये दस पक्के मकान, हटाने के आदेश
बरेली, अमृत विचार। तहसील सदर के गांव उदयपुर बन्नोजान में जलमग्न तालाबों की भूमि पर नौ लोगों ने पहले कब्जा किया फिर पक्के मकान बना लिये। इसी तरह बहेड़ी के गांव प्रहलादपुर में तालाब की भूमि पर कब्जा कर पक्का मकान बनाया है।
इन मामलों में तहसीलदार कोर्ट से कब्जेदारों के विरुद्ध फैसला देते हुए तालाब की भूमि कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए गए, लेकिन कब्जेदार तहसीलदार कोर्ट से हुए आदेशों के विरुद्ध अपील में जिलाधिकारी की कोर्ट में चले गए। जिलाधिकारी कोर्ट ने कब्जेदारों की अपील निरस्त करते हुए अवर न्यायालयों (तहसीलदार कोर्ट) को तालाब की भूमि कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की कोर्ट ने कब्जेदारों की ओर से दाखिल की गयी अपीलों पर अलग-अलग तारीखों पर सुनवाई की। डीएम कोर्ट ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों से यह माना कि कब्जेदारों ने तालाब की भूमि पर अनधिकृत कब्जा कर पक्के मकान बनाए हैं। सर्वोच्च न्यायालय की रूलिंग हिंच लाल तिवारी बनाम कमला देवी एवं अन्य सिविल अपील में 2001 में पारित आदेश का हवाला देते हुए कब्जेदारों की अपील खारिज की है। डीएम कोर्ट से जारी हुए आदेशों के अनुसार तहसील सदर के ग्राम उदयपुर बन्नोजान में मुन्ने शाह पुत्र हुसैन शाह ने गाटा संख्या 106 रकवा 0.1640 हेक्टेयर में से 100 वर्ग मीटर तालाब की भूमि पक्का मकान बनाकर अनधिकृत कब्जा किया है।
श्रेणी-6 (जलमग्न) तालाब की भूमि सार्वजनिक प्रयोजन की भूमि है, तालाब की भूमि पर किसी को भी अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा। इसी गांव के मखदूम शाह पुत्र इस्लाम शाह ने उसी तालाब की 200 वर्ग मीटर भूमि पर पक्का मकान बनाकर कब्जा किया। रहमत शाह पुत्र मम्मन शाह ने उसी तालाब की 52 वर्ग मीटर भूमि पर पक्का मकान बनाकर कब्जा किया। महबूब शाह पुत्र महमूद शाह ने भी तालाब की 52 वर्ग मीटर भूमि पर पक्का मकान बनाया है। इसी गांव के ही साबिर अली पुत्र छिद्दा शाह ने 226 वर्ग मीटर तालाब भूमि पर पक्का मकान बनाकर कब्जा किया। शराफत अली पुत्र इस्लाम शाह ने भी 101 वर्ग मीटर तालाब भूमि पर पक्का मकान बनाया है।
जाने अली पुत्र मम्मूद अली ने 47 वर्ग मीटर तालाब भूमि पर पक्का मकान बनाया है। इकबाल शाह पुत्र कमाल शाह ने भी तालाब की 151 वर्ग मीटर भूमि पर पक्का मकान बनाया। तहसील बहेड़ी के प्रहलादपुर गांव में ऊदल प्रसाद पुत्र सालिक राम ने गाटा संख्या 138 रकवा 0.0760 हेक्टेयर में तालाब की 147 वर्ग मीटर भूमि पर पक्का मकान बनाकर कब्जा किया। 2023 में कब्जेदार के विरुद्ध आरसी भी जारी की गयी थी। ग्राम उदयपुर बन्नोजान निवासी हबीब शह पुत्र जबर शाह ने 300 वर्ग मीटर तालाब भूमि पर कब्जा किया है।
