मेरठ का खौफनाक 'नीला ड्रम कांड' OTT पर: 'हनीमून से हत्या' वेब सीरीज आज ZEE5 पर होगी रिलीज, सौरभ हत्याकांड की सच्ची कहानी!
मेरठ: उत्तर प्रदेश के सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड, जिसे पूरे देश ने 'नीला ड्रम कांड' के नाम से जाना, अब स्क्रीन पर उतरने को तैयार है! ZEE5 की नई डॉक्यू-सीरीज 'हनीमून से हत्या: Why Women Kill' आज (9 जनवरी 2026) रिलीज हो रही है। पोस्टर में नीले ड्रम से लटकता हाथ दिखाकर सनसनी मचा दी गई है। यह सीरीज वैवाहिक हत्याओं की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें मेरठ का यह मामला प्रमुखता से शामिल है। कुल 5 एपिसोड्स वाली यह थ्रिलर डॉक्यूमेंट्री प्यार, धोखे और बर्बर हत्या की गहराई में ले जाएगी।
क्या था नीला ड्रम कांड?
यह घटना 3 मार्च 2025 की रात ब्रह्मपुरी इलाके में सौरभ राजपूत (पूर्व मर्चेंट नेवी ऑफिसर) की हत्या हुई थी। पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दोनो ने सौरभ को नींद की गोलियां देकर बेहोश किया, फिर चाकू से हमला कर शव के टुकड़े किए। टुकड़ों को नीले प्लास्टिक ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया। हत्या के बाद दोनों हिमाचल भाग गए। 17 मार्च को लौटे, 18 मार्च को केस खुला और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ड्रम काटकर शव बरामद हुआ। मुस्कान और साहिल मार्च 2025 से मेरठ जेल में बंद। ट्रायल जिला जज अनुपम कुमार की कोर्ट में चल रहा है। अब तक 15 गवाहों के बयान हो चुके हैं। हाल ही में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की गवाही पर जिरह पूरी हुई। अगली तारीख 13 जनवरी को फील्ड यूनिट अधिकारी की गवाही के लिए।
यह केस देशभर में सुर्खियां बटोर चुका है। कुछ अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी इस पर शॉर्ट फिल्में बन रही हैं। सीरीज रिलीज होने से फिर से चर्चा तेज हो गई है। क्या यह सच्ची घटनाओं को सही तरीके से पेश करेगी? फैंस और क्राइम लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
