Bareilly: पीएनबी की खिड़की काटकर घुसे चोर, स्ट्रांग रूम तोड़ने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सिरौली/ बरेली। सिरौली थाने से 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने रविवार रात पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में चोरी करने की कोशिश की। चोर मार्केट की तरफ से खिड़की काटकर बैंक के अंदर प्रवेश कर गए और लॉकर रूम में पहुंचने के लिए स्टोर रूम की दीवार को काटना की कोशिश की। छेनी कटर फंसने से चोर लॉकर तक नहीं पहुंच सके और नकदी बच गई। नाकाम होने पर चोर भाग गए। इस वारदात से लोग पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं।

सोमवार सुबह 10 बजे बैंक स्टाफ पहुंचा तो वारदात का पता चला और प्रबंधक को सूचना दी। प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। बैंक अधिकारियों का कहना है कि नकदी चोरी नहीं हुई है, लेकिन बैंक की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है और सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

मुंह ढककर घुसे थे चोर, सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा
चोर मुंह ढककर बैंक में दाखिल हुए थे। चोरों ने पहचान छिपाने के लिए बैंक के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह तोड़ दिया। बैंक प्रबंधन और पुलिस अब डिजिटल फुट प्रिंट्स और आसपास के अन्य कैमरों की मदद से चोरों का सुराग तलाशने में जुटी है। इस वारदात के बाद से सिरौली के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। कस्बे के लोगों का आरोप है कि पुलिस की सक्रियता केवल कागजों और दिन के उजाले तक सीमित है। सिरौली थाना बैंक से कुछ ही दूरी पर है, फिर भी चोरों को इतना समय मिल गया कि उन्होंने दीवार तोड़ने की कोशिश की।

शाखा प्रबंधक आदित्य कुमार के प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बैंक क्षेत्र में पुलिस गश्त की संख्या बढ़ाई जा रही है। -विनोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी सिरौली

संबंधित समाचार