दिन में धूप शाम को सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड: कोहरे के साथ शीत लहर की चेतावनी, रात के तापमान में गिरावट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दो दिन तेज धूप के बाद सोमवार शाम से चलीं सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह कोहरे के साथ शीत लहर की चेतावनी दी है। रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से करीब .9 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से .5 डिग्री कम था।

खिली धूप तो पार्कों की बढ़ी रौनक

दो दिन से मौसम साफ हाेते ही धूप खिली तो शहर के पार्कों की रौनक बढ़ गई। सोमवार को जनेश्वर मिश्र पार्क, अंबेडकर पार्क, लोहिया पार्क व यूपी दर्शन समेत लखनऊ विकास प्राधिकरण के पार्कों में लोगों का आना जाना लगा रहा। 10 से 15 हजार लोगों ने दिनभर पार्क का लुत्फ उठाया।

Untitled design (1)

मौसम साफ होने पर लोगों ने उठाया पार्क का लुत्फ

कोई बच्चों तो कोई बड़ों व दोस्तों के साथ पहुंचा और पार्क की शैर की। सबसे ज्यादा भीड़ जनेश्वर मिश्र पार्क में रही। करीब 10 हजार से अधिक लोग पहुंचे और धूप में पार्क का लुत्फ उठाया। बच्चों ने भी खूब मौज-मस्ती की। परिसर में पानी में बोटिंग की तो जुरारिस पार्क में डाइनासोर के मॉडल देखे और उनकी जानकारी की। रात में थ्री डी मोशन का लुत्फ उठाया। 

Untitled design (42)

जनेश्वर मिश्र पार्क में 10 से 15 हजार लोगों की भीड़

इसी तरह अंबेडकर पार्क और यूपी दर्शन का पांच हजार से ज्यादा लोगों ने समय बिताया और यूपी के इतिहास को जाना। बंसतुकंज में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल में भी दोपहर के वक्त लोगों की भीड़ रही। परिसर का महान विभूतियों की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहीं। साथ ही म्यूजियम में महान विभूतियों जन्म से लेकर राजनीतिक तक का सफर एलईडी के माध्यम से देखा और जाना। इससे पहले अधिक ठंड और कोहरा के चलते पार्कों में सन्नाटा छाया था।

Untitled design (43)

जनेश्वर मिश्र पार्क से करीब 12 लाख रुपये कमाई

पार्कों में लोगों के आने एलडीए की आय होने लगी है। रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ जनेश्वर मिश्र पार्क में रही। पार्क में प्रवेश शुल्क से करीब 2.70 लाख रुपये की आय हुई। जबकि परिसर में बने जुरासिक पार्क में घूमने के लिए 6.72 लाख रुपये के टिकट बिके। बोटिंग से 5200 और साइकिलिंग से 9500 रुपये समेत 12 लाख रुपये तक शुल्क प्राप्त हुआ।

ये भी पढ़ें : 
यूपी में मकर संक्रांति के छुट्टी में बदलाव, 14 की जगह 15 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

संबंधित समाचार