UP: कोहरा-पाला से आलू-सरसों की फसल हो रहीं खराब, झुलसने और सूखने लगीं पत्तियां

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मूड़ा सवारान, अमृत विचार। कड़ाके की ठंड और पाले के प्रकोप से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लगातार गिरते तापमान के कारण आलू और लाही की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। रात के समय पड़ रहे पाले से आलू की पत्तियां झुलसने लगी हैं, वहीं लाही की फसल भी सूखने लगी हैं।फसलों की हालत देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।

कोहरा और पाला के कारण फसलों में हो रहे नुकसान को देखते हुए किसान फसलों की सुरक्षा को तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। किसान दीनबंधु, प्यारेलाल, राम अवतार, प्रेम प्रकाश राजकुमार,सेवक राम,आदि ने बताया की आलू व सरसों की फसलों में इस समय कोहरा और पाला से भारी नुकसान हो रहा है किसानों का कहना है कि इन दिनों आलू और सरसों की फसलें अपने विकास के महत्वपूर्ण समय में हैं। ऐसे में अचानक बढी ठंड और पाला ने फसलों की बढ़वार रोक दी है। 

कई स्थानों पर खेतों में सफेदी जमने से पौधों की ऊपरी परत जल गई है। जिसका पैदावार पर सीधा असर पड़ेगा। फसलों को बचाने के लिए किसान देर रात तक खेतों में सिंचाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं खेतों पर धुआं कर फसलों को पाले से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन लगातार ठंड पड़ने से राहत नहीं मिल पा रही है। इससे फसलों की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। किसानों ने बताया कि जिला प्रशासन से मौसम को देखते हुए सर्वे कराकर नुकसान का आकलन कराने और उचित मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे।

संबंधित समाचार