Bareilly: जिले के 17 ब्लैक स्पॉट पर जल्द होगा सुधार, मुख्य हाईवे पर 24 घंटे रहे एम्बुलेंस और क्रेन
बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद छत्रपाल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। सांसद ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि मुख्य हाईवे पर एक एम्बुलेंस और एक क्रेन 24 घंटे उपलब्ध रहनी चाहिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके। वहीं निर्माणाधीन क्षेत्रों में पर्याप्त संकेतक चिह्न लगाने और जनता को जागरूक करने पर जोर दिया, ताकि दुर्घटना या वाहन में आग लगने की स्थिति में लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकल सकें।
बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा ब्लैक स्पॉट को लेकर था। इस पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि जिले में अभी 17 ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां सड़क सुरक्षा सुधार के काम प्रगति पर हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को इन सुधारात्मक कार्यक्रमों को शीघ्र पूरा करने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई, हाईवे पर शराब की दुकानों के संकेतक हटाने और केवल मानक के अनुरूप दुकानों की अनुमति देने के निर्देश दिए ।
डीआईओएस डॉ. अजीत सिंह से 18 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों को सुरक्षित वाहन चलाने के प्रति जागरूक करने को सप्ताह में एक बार बैठक आयोजित करने को कहा। सांसद ने बैठक के अंत में कोहरे के समय पेट्रोल पंप और टोल प्लाजा पर फॉग लाइट की व्यवस्था बढ़ाने, मार्ग किनारे छोड़े गए पशुओं को आसपास की गोशाला में भेजने और निराश्रित पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाने के निर्देश दिए।
जिला गन्ना अधिकारी दिलीप सैनी को गन्ने की ट्रालियों पर रात के समय लाल कपड़ा या रिफ्लेक्टर टेप लगाने, परिवहन विभाग के अधिकारियों को स्कूली बसों का निरीक्षण करने और अवैध पार्किंग वाली बसों को हटवाकर उनकी उचित पार्किंग सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। एडीएम नगर सौरभ दुबे, एसपी यातायात मो. अकमल खान आदि उपस्थित रहे।
