अटल आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा को लेकर अलर्ट, कमिश्नर ने की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: अटल आवासीय विद्यालयों में सत्र 2026 के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर कमिश्नर राजेश कुमार ने बैठक की। प्रवेश परीक्षा की तैयारियों, व्यवस्थाओं और समन्वय से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। निर्देश दिया कि प्रवेश परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जाए। कहा कि पात्र विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी समस्त जानकारी समय से उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले से कम से कम पांच सौ आवेदन प्राप्त किया जाए।

बैठक में उपश्रमायुक्त अयोध्या अमित मिश्रा, सहायक श्रम आयुक्त अयोध्या एनके चौधरी, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अटल आवासीय विद्यालय अयोध्या के प्रधानाचार्य सहायक श्रम आयुक्त बाराबंकी, सुल्तानपुर और अमेठी आदि मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार