आयुष्मान भारत के तोड़े नियम: दो निजी अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस, इलाज से इनकार का आरोप!
लखनऊ, अमृत विचार: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रदेश में अनियमितता का मामला सामने आया है। जांच में पाया गया कि कुछ सूचीबद्ध निजी अस्पताल पात्र लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत उपचार देने से इनकार कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच और समीक्षा के बाद स्टेट हेल्थ एजेंसी, उत्तर प्रदेश ने गौतम बुद्ध नगर स्थित सुरभि हॉस्पिटल और गाजियाबाद स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
स्टेट हेल्थ एजेंसी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल द्वारा लाभार्थियों को इलाज से मना करना योजना के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। ऐसी लापरवाही या अनियमितता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
