Magh Mela 2026: माघ मेले के लिए तलाश रहे VIP दर्शन पास... यहां जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट डिटेल्स
प्रयागराज: प्रयागराज में माघ मेला 2026 की शुरुआत हो चुकी है। 3 जनवरी से शुरू हुए इस पावन मेले में संगम तट पर लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। लेकिन कई लोग VIP पास की तलाश में हैं। तो जानिए पूरी सच्चाई – क्या है VIP पास की स्थिति और मेले में कैसे प्लान करें अपनी यात्रा?
माघ मेला प्रशासन की ओर से आम श्रद्धालुओं के लिए कोई आधिकारिक VIP पास या VIP दर्शन टिकट जारी नहीं किया गया है। फिलहाल केवल अधिकारियों और मीडिया कर्मियों के लिए ऑफलाइन पास की सुविधा उपलब्ध है, जो मेला पंडाल के पास से मिल सकता है। महाकुंभ की तरह यहां आम लोगों के लिए VIP एंट्री का कोई प्रावधान नहीं है। अगर कोई वेबसाइट या ऐप VIP पास बेच रहा है, तो सावधान रहें – पहले उसकी जांच-पड़ताल जरूर करें, फ्रॉड का खतरा हो सकता है।
हालांकि, आरामदायक रहने के लिए कई ट्रैवल कंपनियां और वेबसाइट्स टेंट पैकेज ऑफर कर रही हैं। इनमें लग्जरी या VIP टेंट, भोजन, गाइड, बोट राइड और आसपास मंदिर दर्शन शामिल हैं। UPSTDC जैसी सरकारी एजेंसियां भी टेंट सिटी बुकिंग करा रही हैं। ऑनलाइन या स्थानीय एजेंट्स से बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन विश्वसनीय स्रोत चुनें।
प्रयागराज पहुंचना आसान है – निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, एयरपोर्ट से 20-25 किमी दूर। सड़क मार्ग से NH-19 या NH-34 से आ सकते हैं। मेला जनवरी-फरवरी में ठंडे मौसम में होता है, प्रमुख स्नान जैसे मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या पर खास रौनक रहती है। शांतिपूर्ण अनुभव के लिए मुख्य तिथियों से थोड़ा पहले या सुबह जल्दी पहुंचें। माघ मेला आस्था और शांति का प्रतीक है। सावधानी और सही प्लानिंग से अपनी यात्रा को यादगार बनाएं।
