Moradabad: पुराने समय पर चले गजरौला-अलीगढ़ पैसेंजर, डीआरएम को लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पूर्व सदस्य डीआरयूसीसी एवं अध्यक्ष दैनिक रेल यात्री संगठन सुधीर पाठक ने यात्रियों के हित में गजरौला अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन के परिचालन समय को पूर्ववत करने की मांग की है। उन्होंने उत्तर रेलवे के मंडल रेलवे प्रबंधक को इस संबंध में पत्र लिखा है।

उनका कहना है कि 54392 गजरौला अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन के परिचालन समय में मनमाने तरीके से समय वृद्धि कर दिया गया है। अब तक यह सवारी गाड़ी गजरौला से 14:20 पर रवाना होकर 16:20 पर मुरादाबाद पहुंच जाती थी। रास्ते में इसे केवल 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस को ही पास देना होता था। लेकिन अब इसकी रवानगी गजरौला से तो पूर्व समय पर ही हो रही है, लेकिन मुरादाबाद पहुंचने का समय आधा घंटा बढ़ा दिया है।

 वहीं 15128 काशी विश्वनाथ और 14312/14322 आला हजरत के तीन घंटे से भी ज्यादा समय अंतराल को इस सवारी गाड़ी के द्वारा काफी हद तक कम किया जा रहा था। लेकिन नई समय सारणी ने उन सैकड़ों यात्रियों के लिए मुसीबत पैदा कर दी है जो गजरौला मुरादाबाद के बीच पड़ने वाले छोटे स्टेशनों से आते जाते हैं।

संबंधित समाचार