लखनऊ में 50 हजार के इनामी जालसाज को STF ने किया गिरफ्तार, कानपुर पुलिस ने घोषित किया था इनाम, दर्ज हैं कई मामले

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : फ्लैट और नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को यूपी एसटीएफ ने मंगलवार शाम चिनहट के सेमरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर कानपुर के किदवई नगर थाने की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

डीएसपी एसटीएफ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरजीत कुमार जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम डमरुआ का निवासी है। 22 जनवरी 2025 को कानपुर के किदवई नगर निवासी 62 वर्षीय भगवती प्रसाद मिश्र ने किदवई नगर थाने में सुरजीत राय बलवानी, उसके भाई दिलीप राय बलवानी और भाभी रीता राय के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। विवेचना के दौरान मामले में धाराएं भी बढ़ायी गयी थीं।

आरोप है कि आरोपियों ने फ्लैट दिलाने के नाम पर पीड़ित से 51.50 लाख रुपये की ठगी की थी। फ्लैट न मिलने पर जब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकाया। इनाम घोषित होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने सुरजीत कुमार बलवानी को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी ने बताया कि आरोपी सुरजीत और उसके भाई दिलीप राय के खिलाफ 6 सितंबर 2023 को गोमतीनगर थाने में उपेंद्र सिंह भदौरिया ने नौकरी दिलाने के नाम पर करीब सात लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसके अलावा मई 2022 में एसटीएफ ने सचिवालय में नियुक्ति का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में दिलीप राय बलवानी को विभूतिखंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

ये भी पढ़ें :
दुनिया का तीसरा अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे वाला शहर काशी, 16 मिनट में कैंट से पहुचेगें गोदौलिया 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ और वाराणसी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, कराटे चैंपियनशिप में टीमों ने जीते तीन-तीन स्वर्ण पदक
पर्यावरण के लिए 'Reduce, reuse और recycle' का सिद्धांत अपनाएं, BBAU में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर हुआ मंथन
राष्ट्रीय युवा दिवस से पराक्रम दिवस तक होगी परीक्षा पर चर्चा, विभिन्न उत्सव और स्वदेशी संकल्प का भी किया जाएगा आयोजन, जानें कब क्या होगा
किसानों को घर बैठे मिलेगा मुआवजा, अगले माह से पूरी तरह डिजिटल होगा सीएम कृषक दुर्घटना कल्याण योजना 
पारदर्शी प्रवेश पर ही मिलेगी छात्रवृत्ति: एससी-एसटी से लेकर सामान्य वर्ग तक, अब केवल वास्तविक पात्रों को होगा लाभ