Moradabad: सर्दी और कोहरे ने बढ़ाई टमाटर की तपिश, खुदरा बाजार में 60 रुपये किलो तक पहुंचे दाम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने लोगों की रसोई का स्वाद बिगाड़ दिया है। मौसम की मार के चलते टमाटर की कीमतों में अचानक तेज उछाल देखने को मिल रहा है। थोक बाजार में 50 रुपये और खुदरा बाजार में टमाटर के दाम 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। बाहर की मंडियों से टमाटर की आवक प्रभावित होने के कारण स्थानीय बाजारों में इसकी कमी हो गई है।

नवीन मंडी की थोक सब्जी मंडी में टमाटर की आपूर्ति कम होने से व्यापारियों को महंगे दामों पर माल उठाना पड़ रहा है। इसका सीधा असर खुदरा बाजार पर पड़ रहा है, जहां ग्राहकों को महंगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार, जो ग्राहक पहले दो किलो टमाटर खरीदा करते थे, वे अब दाम देखकर आधा किलो या एक किलो लेकर ही लौट रहे हैं। आमतौर पर सर्दियों के मौसम में सब्जियों के दाम गिर जाते हैं, लेकिन इस बार टमाटर की महंगाई ने आम जनता की परेशानी बढ़ा दी है। 

खासकर मध्यम वर्ग और रोजमर्रा की कमाई पर निर्भर परिवारों के लिए यह महंगाई जेब पर भारी पड़ रही है। टमाटर के बिना कई व्यंजन अधूरे लगते हैं, लेकिन बढ़ते दामों ने लोगों को इसके इस्तेमाल में कटौती करने पर मजबूर कर दिया है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बादल और कोहरे के चलते टमाटर की फसल प्रभावित हुई है। सर्दियों में टमाटर को पकने में अधिक समय लगता है, वहीं कोहरे की वजह से फल ठीक से लाल नहीं हो पा रहा है। 

जिले में सबसे अधिक टमाटर मध्य प्रदेश के शिवपुरी से आता है, लेकिन वहां भी मौसम खराब होने के कारण आवक कम हो गई है। मकबरा सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता नदीम ने बताया कि सप्लाई कम होने से रोजाना दाम बदल रहे हैं, जिससे व्यापार करना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, गोविंदनगर सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता दिनेश का कहना है कि जब तक मौसम साफ नहीं होगा और बाहर की मंडियों से आवक सामान्य नहीं होगी, तब तक टमाटर के दामों में राहत मिलने की उम्मीद कम है। फिलहाल सर्दी और कोहरे के बीच टमाटर की महंगाई आम लोगों की चिंता बढ़ाए हुए है।

 

संबंधित समाचार