WPL में हरमनप्रीत का ऐतिहासिक कारनामा, पूरे किये 1000 रन
मुंबई। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में 1000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली है। हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मंगलवार को डब्ल्यूपीएल मैच में नाबाद 71 बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम की।
प्लेयर ऑफ द मैच हरमन ने 43 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। हरमन यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गयी हैं। उनसे पहले उनकी टीम साथी नेट शिवर ब्रंट को यह उपलब्धि हासिल थी।
शिवर ब्रंट के 31 मैचों में 1101 रन और हरमन के 30 मैचों में 1016 रन हैं। यह हरमन का डब्ल्यूपीएल में 10वां अर्धशतक था और उनके डब्ल्यूपीएल में अब सर्वाधिक अर्धशतक हो गए हैं। शिवर ब्रंट और मेग लेनिंग नौ-नौ अर्धशतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
