यूपी स्थापना दिवस : प्रदेश के विकास की लघु फिल्म देखेंगे इंजीनियरिंग के छात्र, इतिहास, संस्कृति और लोक कलाओं से भी होंगे रूबरू
लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य तकनीकी संस्थानों में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। तकनीकी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के बीच प्रदेश की संस्कृति, इतिहास, लोक कला आदि के विभिन्न पक्षों से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसे लेकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध संस्थानों को पत्र लिखकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस आगामी 24 जनवरी को मनाया जाएगा।
निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक विश्वविद्यालय और संस्थान कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत एक बुकलेट तैयार कर कुलाधिपति को उपलब्ध कराएगा। स्थापना दिवस को पर्व की तरह मनाए जाने और इस अवसर पर प्रदेश की विशेषताओं से छात्रों को अवगत कराने के निर्देश कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल की ओर से विश्वविद्यालयों को भेजे गए हैं।
लघु फिल्म छात्रों को दिखाई जाएगी
उत्तर प्रदेश के विकास से लेकर यहां की संस्कृति, इतिहास, धरोहर और लोककलाओं पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन छात्रों को कराया जाएगा। इसमें प्रदेश के उद्गम से लेकर वर्तमान तक विकास की क्रमवार प्रगति को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
इस अवसर पर होगी प्रतियोगिता
इस अवसर पर प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश की विशेषताओं से संबंधित रंगोली बनाई जाएगी। इसके अलावा नृत्य, गीत, वाद्य यंत्र, सूक्ष्म लघु नाट्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
