बाराबंकी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज: ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन, बड़ागांव ने जीता पहला मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सलारपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को भव्य समारोह के साथ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह यादव ने फीता काटकर किया। आयोजन समिति की ओर से उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया गया। उद्घाटन के बाद ब्लॉक प्रमुख ने स्वयं बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Untitled design (40)

टूर्नामेंट के पहले दिन मुर्तजानगर देवा और बड़ागांव मसौली के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर बड़ागांव की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुर्तजानगर की टीम 9.4 ओवर में 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में बड़ागांव की टीम ने 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 

मैच के दौरान प्रधान सलारपुर शान बहादुर सिंह एवं शुभम सिंह ने अंपायर की भूमिका निभाई। आयोजन सचिव आयुष सिंह ने बताया कि गुरुवार को टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहला मैच सुबह 10 बजे और दूसरा दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर प्रधान आनंद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, पुष्पराज यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इक्ष्वाकु मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा पुनीत मिश्रा, दीपक सिंह, देशराज सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :
शिरडी रवाना हुई साईं बाबा की 15वीं पालकी यात्रा, साईं भजनों की गूंज वातावरण हुआ भक्तिमय

संबंधित समाचार