खेल के आड़े आया प्रदूषण... विश्व के नंबर 3 बैडमिंटन खिलाड़ी Antonse ने दिल्ली प्रदूषण के कारण इंडिया ओपन से नाम लिया वापस, लगा भयंकर जुर्माना
नई दिल्लीः डेनमार्क के दुनिया के नंबर 3 बैडमिंटन खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसन ने राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर "वायु प्रदूषण" को लेकर चिंताओं के कारण लगातार तीसरे साल इंडिया ओपन से नाम वापस ले लिया है। एंटोनसन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए यह खुलासा किया, जिसमें बताया कि दिल्ली में मौजूदा हवा की क्वालिटी के कारण उन्होंने बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।
एंटोनसन ने लिखा, "इस समय दिल्ली में बहुत ज़्यादा प्रदूषण के कारण, मुझे नहीं लगता कि यह बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए सही जगह है।"
4.png)
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गर्मियों तक हालात बेहतर हो जाएंगे, जब शहर में वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है। डेनमार्क के शटलर ने यह भी बताया कि बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने नाम वापस लेने के लिए उन पर 5,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है, और कहा कि स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बावजूद उन्हें फिर से सज़ा दी गई है। इंडिया ओपन से नाम वापस लेने के बावजूद, एंटोनसन ने उम्मीद जताई कि साल के आखिर में हालात बेहतर होंगे।
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, "उम्मीद है कि गर्मियों में जब दिल्ली में वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी, तब हालात बेहतर होंगे।" एंटोनसन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल्ली में हवा की क्वालिटी का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें एक्यूआई 348 दिखाया गया था और हालात को खतरनाक बताया गया था।
