UP: संदिग्ध हालात में सर्राफा व्यापारी की मौत, फंदे से लटका मिला शव
पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध हालात में सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई। उसका शव घर से कुछ दूर स्थित पशुशाला में लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव पतरसिया की है। सराफा व्यापारी राजीव कुमार बुधवार सुबह घर से कुछ दूर स्थित पशुशाला में गए थे। जब काफी देर बाद भी वापस नहीं आए तो परिजन तलाशते हुए पहुंचे। वहां व्यापारी का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।
फील्ड यूनिट टीम ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। फिलहाल मामला प्रथम दृष्टया खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। हालांकि इसे लेकर वजह को लेकर कोई कुछ नहीं बता सका। घटना के चलते हड़कंप मचा रहा।
