लखनऊ : एमएलसी का फर्जी लेटर पैड व हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र
लखनऊ, अमृत विचार : अलीगढ़ के सदस्य विधान परिषद (एमएलसी) डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरुजी के नाम से फर्जी लेटर पैड और हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजे जाने का मामला सामने आया है। पत्र में बिजनौर जिले के निर्माण खंड-2 में कार्यरत अधिशासी अभियंता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी। शुरुआती जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद एमएलसी की छवि धूमिल करने के प्रयास की बात सामने आयी। इस संबंध में उपनिरीक्षक शशिकांत सिंह ने अज्ञात के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
उपनिरीक्षक शशिकांत सिंह के अनुसार, पत्र पर एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। पत्र में अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सारस्वत का कार्य संतोषजनक न होने की बात लिखी गयी थी। यह पत्र 8 अप्रैल 2025 की तिथि का बताया गया है, जिसे विशेष सचिव गृह (पुलिस) अनुभाग-चार से 3 नवंबर 2025 को पुलिस आयुक्त कार्यालय भेजा गया। विधान परिषद की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त होने पर यह स्पष्ट हुआ कि सदस्य विधान परिषद के जाली लेटर पैड का उपयोग करते हुए फर्जी हस्ताक्षर किए गए और पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया था।
इधर, प्रकरण की जानकारी होने पर एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वयं मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्होंने ऐसा कोई शिकायती पत्र लिखा है। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि किसी व्यक्ति ने व्यक्तिगत लाभ के उद्देश्य से जाली शिकायती पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजा। फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद मंगलवार रात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
