Bareilly: श्मशान के चौकीदार की मौत के बाद कुत्तों ने नोच डाला शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। श्मशान घाट में चौकीदार की मौत के बाद उसका शव कुत्तों ने नोच डाला। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और शव को कुत्तों को छुड़ाया गया। हैरानी की बात ये कि चौकीदार की मौत एक दिन पहले हो चुकी थी मगर किसी खबर तक नहीं लगी। जब कुत्ते शव को नोचने लगे तब जाकर मामला सामने आया।

दरअसल सुभाषनगर निवासी 50 साल के पूरनलाल काफी समय से पीलीभीत बाइपास रोड स्थित आकाशपुरम श्मशानघाट में चौकीदारी कर रहे थे। बुधवार सुबह पूरनलाल का शव श्मशान घाट में मिला। आसपास के लोगों ने देखा की शव को कुत्ते नोच रहे हैं। ये नजारा देख लोगों ने कुत्तों को वहां से भगाया।

जानकारी मिलने के बाद जगतपुर चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि चौकीदार की मौत एक दिन पहले ही हो चुकी थी। पूरनलाल काफी समय से बीमार भी चल रहे थे, मौत की वजह बीमारी की कही जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

संबंधित समाचार