बाराबंकी : समायोजन स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग, शिक्षकों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
बाराबंकी, अमृत विचार : समायोजन स्थानांतरण आदेश निर्गत किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर अपना मांगपत्र सौंपा। शिक्षकों ने बताया कि विभागीय निर्देशों के क्रम में जनपद बाराबंकी में सैकड़ों शिक्षकों को स्थानांतरित व समायोजित करते हुए एकल एवं बंद विद्यालयों में भेजे जाने के लिए 31 दिसंबर 2025 को यू-डाइस/मानव संपदा पोर्टल पर कार्यमुक्त कर दिया गया है।
नियमों के अनुसार विद्यालय में सबसे कनिष्ठ शिक्षक का स्थानांतरण किया जाना है, लेकिन कुछ शिक्षकों ने कनिष्ठ न होने के बावजूद स्थानांतरण की आशंका जताई है। एक सप्ताह बीतने के बाद भी समायोजन आदेश जारी न होने से शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
संगठन ने बताया कि प्रदेश के कई जनपदों में आदेश जारी हो चुके हैं, इसलिए जनपद स्तर पर स्थानांतरित व समायोजित शिक्षकों की सामूहिक सूची जारी की जाए। बीएसए से मिलने वालों में सत्येंद्र भास्कर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. हरिराम, कोषाध्यक्ष पूर्णेश प्रताप सिंह, विकास वर्मा, दिलीप वर्मा, आशुतोष बैसवार सहित कई शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
