क्रूज संचालक पर 5 हजार का जुर्माना, कारण बताओ नोटिस जारी, वायरल वीडियो में गंगा में मल गिराने का प्रकरण
वाराणसी। वाराणसी में इन दिनों एक क्रूज से गंगा में मल गिराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में क्रूज संचालक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
जांच कमेटी की रिपोर्ट जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना के समय क्रूज मेंटेनेंस के लिए रविदास घाट के पास खड़ा था। साफ-सफाई के दौरान सीवेज टैंक और सेप्टिक टैंक की सफाई की जा चुकी थी।
उसी दौरान संभवतः किसी कर्मचारी ने शौचालय का प्रयोग किया, जिससे मल इमरजेंसी वाल्व के जरिए टैंक में न जाकर सीधे बाहर गिर गया। वायरल वीडियो में क्रूज रविदास घाट के निकट दिखाई दे रहा है।
प्रशासन के अनुसार, जुर्माने के अलावा संचालक को दूसरा एक अतिरिक्त टैंक लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि भविष्य में इमरजेंसी वाल्व खुलने पर भी मल गंगा में न गिरे। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तुरंत जांच कमेटी गठित की थी। यह घटना गंगा की पवित्रता और स्वच्छता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है।
ये भी पढ़ें :
डबल डेकर बस में 15-26 तक नहीं देख सकेंगे विधानसभा, यूपी दिवस और गणतंत्र दिवस के चलते रोक
