वाराणसी: एक बार फिर हुई दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में धार्मिक नगरी काशी में यातायात को सुगम बनाने के लिए दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए बुधवार को ध्वस्तीकरण का कार्य एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), जिला और पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थानों की पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात है। 

नयी सड़क से दालमंडी जाने वाले मार्ग को बैरिकेडिंग कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि जिन भवनों की रजिस्ट्री हो चुकी है, उन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुल 181 भवन चिह्नित हैं, जिनमें छह धार्मिक स्थल भी शामिल हैं। आज उन्हीं भवनों पर कार्रवाई हो रही है, जिन्होंने मुआवजा ले लिया है। 

सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भी तैनात की गई है। आसपास की दुकानों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कराया गया है। 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम ने मुनादी के साथ मकानों और दुकानों पर नोटिस चस्पा किए थे। जुलाई माह में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने इस कार्य को मंजूरी दी थी। करीब 650 मीटर लंबे इस मार्ग को लगभग 17.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। संकरी गली होने के कारण इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। लोक निर्माण विभाग ने 181 भवनों को चिह्नित किया है।

ये भी पढ़ें :
रायबरेली में बदमाशों ने किया किसान पर चाकुओं से हमला, इलाज जारी... जांच में जुटी पुलिस 

संबंधित समाचार