माघ मेले में लग्जरी का तड़का: माघ मेले में लग्जरी का तड़का: सतुआ बाबा के काफिले में अब Porsche कार, भक्त हैरान!
प्रयागराजः प्रयागराज के पवित्र संगम तट पर चल रहे माघ मेले में आस्था की डुबकी के साथ-साथ एक अनोखा नजारा भी देखने को मिल रहा है। जहां लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए जुट रहे हैं, वहीं खाक चौक क्षेत्र में संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा का जलवा सबको चौंका रहा है। उनके ठाठ-बाट और शाही अंदाज ऐसे हैं कि बड़े-बड़े कारोबारी भी फेल लगें!
ताजा अपडेट यह है कि सतुआ बाबा के काफिले में अब Porsche लग्जरी कार भी शामिल हो गई है। इस कार की अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। इससे पहले उनके काफिले में लैंड रोवर Defender पहले से ही सुर्खियों में थी, जिसकी कीमत भी लगभग 3 करोड़ के आसपास है (रजिस्ट्रेशन और अन्य खर्चों सहित)।
मेले के शिविर में पहुंचते ही सतुआ बाबा ने इस Porsche का विधि-विधान से पूजन किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि अन्य साधु-संत मौजूद थे, भक्तों ने कार पर मालाएं चढ़ाईं और जोर-जोर से जयकारे लगाए। यह नजारा देखकर लोग हैरान हैं कि आध्यात्मिक गुरु का यह 'हाई-टेक' स्टाइल कितना अलग और आकर्षक है!
सतुआ बाबा कौन हैं?
संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा काशी की विष्णु स्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के पीठाधीश्वर और जगतगुरु महामंडलेश्वर हैं। बचपन से ही आध्यात्मिक राह पर चल पड़े संतोष तिवारी ने महज 11 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। आज वे न सिर्फ प्रवचनों से लोगों को जोड़ते हैं, बल्कि रे-बैन के महंगे चश्मे और लग्जरी वाहनों के लिए भी चर्चित रहते हैं। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी संतों में गिने जाते हैं और कई बार उनके साथ विभिन्न कार्यक्रमों में नजर आए हैं।
हालांकि ये महंगी गाड़ियां किसके नाम पर रजिस्टर्ड हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन सतुआ बाबा अकेले नहीं हैं। पहले भी कई साधु-संत महंगी सवारी और शाही अंदाज के साथ मेले में शामिल होते देखे गए हैं। फिर भी, इस बार उनका यह स्टाइल माघ मेले की सबसे बड़ी बात बन गया है।
