लखनऊ चिड़ियाघर में रिस्ट बैंड व्यवस्था अनिवार्य, पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला
लखनऊ, अमृत विचार। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान प्रशासन ने दर्शकों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिस्ट बैंड व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया है। उद्यान निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि कलाई पर रिस्ट बैंड न होने की स्थिति में दर्शक को बिना टिकट माना जाएगा।
रिस्ट बैंड दर्शकों को अनावश्यक टिकट जांच से बचाने के लिए दिया जाता है। यदि दर्शक की कलाई पर रिस्ट बैंड बंधा है, तो यह प्रमाणित होता है कि उसके पास वैध टिकट है और परिसर में उससे दोबारा टिकट की जांच नहीं की जाएगी।
रिस्ट बैंड पर प्राणि उद्यान का लोगो और सीरियल नंबर अंकित होता है तथा प्रतिदिन इसका रंग बदला जाता है, ताकि अगले दिन इसका दुरुपयोग न हो सके। यदि किसी दर्शक को टिकट के साथ रिस्ट बैंड न मिले या किसी कर्मचारी द्वारा अनावश्यक रूप से रिस्ट बैंड मांगा जाए तो इसकी सूचना तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेश बडोला (मोबाइल: 9453437344, 8005493611) या निदेशक कार्यालय के आशुलिपिक अनूप चतुर्वेदी (मोबाइल: 8005493627) को दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त दोनों प्रवेश द्वारों पर शिकायत रजिस्टर भी उपलब्ध है।
