Bareilly: फर्जी फर्म बनाकर किया 16 करोड़ 26 लाख का गोलमाल
बरेली, अमृत विचार। फर्जी फर्म बनाकर 16 करोड़ 26 लाख का गोलमाल सामने आने के बाद विभाग की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई है। फर्म की जगह पर मौजूदा समय में कोई काम नहीं हो रहा था। जिसके बाद जांच कराई गई। जिसमें सारा खेल सामने आया। राज्य कर खंड के सहायक आयुक्त की तहरीर इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
राज्य कर खंड के सहायक आयुक्त की तरफ से इज्जतनगर थाने में दी गई तहरीर में बताया गया कि मिनी बाईपास रोड गांधीपुरम निवासी प्रोपाइटर हिमांशु कुमार की फर्म ने 22 नवंबर 2019 को विभाग में पंजीयन प्राप्त किया था। जिसकी जांच के बाद 14 जनवरी 2021 को कैंसिल कर दिया गया। उपलब्ध अभिलेखों एवं दाखिल रिटर्नों की जांच से यह सिद्ध होता है कि उक्त फर्म द्वारा बिना वास्तविक माल की आपूर्ति एवं बिना कर भुगतान के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) पास किया गया।
जिसके लिए जाली जीएसटी रिकार्ड तैयार किए गए एवं ई-मेल एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्राप्त करते हुए केंद्र एवं प्रदेश के राजस्व को क्षति पहुंचाई गई। विभागीय कार्रवाई, सर्वे रिपोर्ट, मिसमैच विशलेषण और जीएसटी पोर्टल के डेटा के आधार पर यह सामने आया कि हिम ट्रेडर्स द्वारा बिना माल की वास्तविक आपूर्ति के चालान जारी किए गए। झूठे जीएसटी रिर्टन दाखिल गए, जाली इलेक्ट्रानिक जीएसटी रिकार्ड तैयार किए गए। इसके अलावा अन्य लाभार्थी फर्मों के फर्जी आईटीसी हस्तानतरित की गई।
जबकि फर्म द्वारा घोषित व्यवसाय स्थल पर की गई भौतिक सत्यापन में कोई फर्म नहीं पाई गई। जांच में जीएसटी रिटर्न में दिखाई गई व्यावसायिक गतिविधियां काल्पनिक थी। जीएसटी रिर्टन पोर्टल पर जानबूझकर जाली इलेक्ट्रानिक रिकार्ड तैयार करने की पुष्टि हुई। जांच में सामने आया कि 16 करोड़ 26 लाख 62 हजार 609 रुपये की राशि आईटीसी जो बोगस प्रपत्रों के आधार पर क्लेम की गई। तहरीर मिलने के बाद इज्जतनगर के गांधीपुरम निवासी हिमांशु कुमार के खिलाफ इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
