Good News: फरवरी में लांच होगी आईटी और वेलनेस सिटी, नौ सेक्टरों की एक साथ खोली जाएगी बुकिंग
वेलनेस सिटी में भी एक साथ खुलेगी तीन सेक्टरों की बुकिंग
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण की सुलतानपुर रोड स्थित आईटी सिटी और वेलनेस सिटी फरवरी की शुरुआत में एक साथ लांच की जाएंगी। दो साल से प्रस्तावित योजनाओं के लिए प्राधिकरण ने कई एकड़ जमीन जुटाने के साथ सेक्टर विकसित कर दिए हैं। इसके बाद मार्च में नैमिष नगर और वरुण विहार योजना लांच की जाएगी। इन योजनाओं में पांच लाख से अधिक लोगों की आवासीय सुविधा मिलेगी।
3600 एकड़ की आईटी सिटी में कुल 31 सेक्टर हैं। प्राधिकरण ने लांचिंग के लिए कुल नौ सेक्टर विकसित किए हैं। इनमें एक साथ भूखंडों की बिक्री का पंजीयन खोलकर योजना लांच की जाएगी। किसानों से 2 हजार एकड़ तक भूमि लैंड पूलिंग से जुटाकर भूखंड नियोजित कर दिए हैं।
वहीं, वेलनेस सिटी 1200 एकड़ में फैली है। इसमें सप्त ऋषियों के नाम से सात सेक्टर विकसित किए जाएंगे। लांचिंग के दौरान कुल तीन सेक्टरों के भूखंडों की बिक्री खोली जाएगी। इस योजना में भी किसानों से 200 एकड़ तक भूमि लैंड पूलिंग से लेकर तीन सेक्टर विकसित कर दिए हैं। सेक्टरों में ग्रिड सड़कें, बिजली पोल, सीवरेज व पाइप लाइन जैसे विकास कार्य भी लगभग पूर्ण हो गए हैं। सिर्फ लांचिंग के लिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। भूखंडों का पंजीयन ऑनलाइन और आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जल्द लांचिंग की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
होली पर मिलेगा नैमिष नगर और वरुण विहार का तोहफा
प्राधिकरण की बीकेटी में 4 हजार एकड़ में प्रस्तावित नैमिष नगर योजना और काकाेरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास 6500 एकड़ की वरुण विहार योजन मार्च में लांच की जाएगी। नैमिष नगर के लिए 350 एकड़ और वरुण विहार के लिए एक हजार एकड़ तक जमीन अधिग्रहित कर ली है। इन योजनाओं में भी भूखंडों का नियोजन और सेक्टर विकसित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। प्राधिकरण मार्च में होली से पहले दोनों योजनाएं एक साथ लांच करके तोहफा देगा।
आवासीय योजनाओं में ये खास
वेलनेस सिटी
- सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल, मेडिकल काॅलेज
- डायग्नोस्टिक सेंटर विपासना केन्द्र, मेडिटेशन सेंटर
- अमीनाबाद मेडीसिन मार्केट स्थानांतरित
- 60 से 24 मीटर चौड़ी सड़कें
- 112.50 से 450 वर्गमीटर के 2935 आवासीय भूखंड
- ग्रुप हाउसिंग व व्यावसायिक उपयोग के बड़े भूखंड
आईटी सिटी
- हाईटेक प्रौद्योगिकी व ग्लोबल बिजनेस पार्क
- साइंस एवं इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र
- सुपर स्पेशलिटी मेडिकल जोन के भूखंड
- 72 से 1250 वर्गमीटर के 4025 आवासीय भूखंड
- 360 एकड़ का इन्डस्ट्रियल एरिया,
- व्यावसायिक के लिए 64 एकड़ क्षेत्रफल आरक्षित
- 15 एकड़ क्षेत्रफल में वाटर बाॅडी
वरुण विहार
- 25 सेक्टर, 15 हजार से ज्यादा भूखंड
- उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र का विकास
- 800 एकड़ में ग्रीन बेल्ट, पार्क व वाटर बाड़ी
- एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ कोर्स
- सेंटर पार्क, 300 एकड़ में लॉजिस्टिक पार्क
नैमिष नगर
- तीन लाख लोगों को आवासीय सुविधा
- चौड़ी सड़कें, ग्रीन बेल्ट, पार्क, स्कूल, अस्पताल
- कम्यूनिटी सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, व्यावसायिक केंद्र
- उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र का विकास
