Moradabad: नाबालिग से किया रेप, फिर धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव, अब आरोपी किया गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कराने का दबाव तथा परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
10 जनवरी को पीड़िता के पिता ने थाना मझोला में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि अभियुक्तों ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। विरोध करने पर वादी, उसकी पुत्री एवं बेटों को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस के अनुसार वादी ने तहरीर में अपनी पत्नी को भी आरोपी बनाया है।
मझोला थाने के प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया था। आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने आरोपी जुबैर निवासी वासुदेव कॉलोनी ढक्का, थाना मझोला, को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
