Lucknow News: सड़क पर किया अतिक्रमण तो सामान होगा जब्त, स्वामी पर होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या सड़कों पर किया गया अतिक्रमण है। मंगलवार को राजधानी के प्रमुख इलाकों में पुलिस ने अभियान चलाया। सड़क तक माल रखने वाले दुकानों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। समझाया गया कि अगर सामान दोबारा सड़क पर रखा मिला तो सामान को सीज करने के साथ ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नो-पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से उठवाया गया। पुलिस के इस अभियान के बाद स्थिति कुछ हद तक सुधर गयी।

डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने अभियान की बागडोर खुद संभाली। उन्होंने बताया कि दुकानों के बाहर तक सामान फैलाकर कारोबार किया जा रहा था, आधी सड़क तक वाहन पार्क किए जाते हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। दो लेन की सड़क पर एक लेन पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है। इसी क्रम में थाना पुलिस व यातायात पुलिस ने मिलकर एक अभियान चलाया।

इस कार्रवाई के दौरान निशातगंज, चाैक, नाका, आशियाना, लाटूश रोड, रकाबगंज, कैसरबाग समेत अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस टीमों ने सड़क किनारे लगाए गए ठेले, खोमचे, दुकानों के बाहर रखा गया सामान और अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया। दुकानदारों को तत्काल अपना सामान दुकान के अंदर रखने के निर्देश दिए गए और सड़क पर कब्जा कर व्यापार न करने की सख्त हिदायत दी गई। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। दुकानदारों को बताया कि अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के कारण न जाम की स्थिति तो बनती है, साथ ही हादसों की आशंका भी बढ़ जाती है। डीसीपी ने बताया कि अभियान लगातार चलाया जाएगा।

लाटूश रोड के डिवाइडर पर बनी पार्किंग आज हटी

मॉडल हाउस निवासी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि लाटूश रोड के डिवाइडर को लोगों ने पार्किंग बना दिया है। एक के पीछे एक बाइकें खड़ी की जाती है। जिसके चलते यहां पर रोजाना जाम रहता है। आज पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उसकी मदद से आसानी से निकल पा रहे है। उनका कहना है कि लोगों में जब तक ट्रैफिक सेंस नहीं होगा, पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी। हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा।

यह हुई कार्रवाई

1. दो पहिया वाहन पर हेल्मेट ना धारण- 2478

2. नो-पार्किंग का उल्लंघन- 1630

3. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट- 189

4. बिना बीमा- 132

5. रांग साईड- 356

6. दो पहिया वाहन पर तीन सवारी- 206

7. कुल सीज किए गये वाहन - 93

संबंधित समाचार